
बीकानेर: इस वजह से रेल यातायात रहेगा प्रभावित, यह स्पेशल ट्रेन यहां से होगी संचालित






बीकानेर: इस वजह से रेल यातायात रहेगा प्रभावित, यह स्पेशल ट्रेन यहां से होगी संचालित
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर रतनगढ-चूरू रेलखण्ड के मध्य मोलीसर स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 20 से 27 दिसंबर तक चूरू के स्थान पर रतनगढ से संचालित होगी। यह रेलसेवा चूरू-रतनगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


