
भुजिया बाजार डिस्पेंसरी जर्जर, कभी हो सकता है बड़ा हादसा, डॉक्टर डर के माहौल में मरीजों का कर रहे है इलाज,देखे वीडियों





भुजिया बाजार डिस्पेंसरी जर्जर, कभी हो सकता है बड़ा हादसा, डॉक्टर डर के माहौल में मरीजों का कर रहे है इलाज,देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी ) शहर के मकानों के बाद सरकारी बिल्डिंग भी पूरी तरह जर्जर पड़ी है लेकिन सरकार व स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सरकार की खुद की बिल्डिंगें जर्जर पड़ी हे जिनमें रिपेयरिंग का काम हुए कई वर्ष बीत चुके है। ऐसी ही एक बिल्डिंग भुजिया बाजार स्थित डिस्पेंसरी नंबर 2 जो जगह जगह से जर्जर हो चुकी है कई जगहों से प्लास्टर नीचे गिर चुका है। कभी भी प्लास्टर किसी मरीज या उनके परिजनों पर गिर सकता हे। बताया जा रहा है यह रोज के 150 से ज्यादा ओपीडी में मरीज दिखाने आते है। जब जानकारी ली तो जानकारी सामने आई कि जब ठेकेदार द्वारा बिल्डिंग का निर्माण व प्लास्टर किया गया था उसी समय इसकी शिकायत सीएमएचओ को दी थी लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा आज यह है कि यह बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जब हमारे रिपोर्टर इसका जायजा लेने गये तो डॉ. ने बताया कि पूरी डिस्पेंसरी जर्जर हो चुकी है बरसात के दिनों में प्लास्टर नीचे गिर जाता है हर समय भय बना रहतो है कही प्लास्टर हमारे ऊपर नहीं गिर जाये। जब मरीज दिखाने आता है तो वो भी डरे हुए रहते है कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। इतना होने के बाद भी आज तक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
जर्जर डिस्पेंसरी व अन्य की सूची तैयार कर ली है और आगे सरकार को भेज दिया है जल्द ही इस पर कार्य शुरु किया जायेगा।
सीएमएचओ बीकानेर

