[t4b-ticker]

भारतमाला सड़क पर पलटा गेहूं से भरा ट्रक,एक घायल

शेरपुरा के पास हुआ हादसा,

महेश देरासरी

महाजन. भारतमाला सड़क पर ढाणी छिल्ला के पास बने पुल से पहले जैतपुर की तरफ गुरुवार शाम को गेहूं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की तरफ से एफसीआई का गेहूं भरकर बीकानेर की ओर जा रहा एक ट्रक ढाणी छिल्ला के पास बने पुल से कुछ पहले जैतपुर की तरफ अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे निजी वाहन से बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल राजेश भाखर आदि मौके पर पहुंचे। टोल प्लाजा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। ट्रक पलटने से सड़क पर गेहूं की बोरियां दूर तक बिखर गई। हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि ट्रक को खाली करने के बाद सड़क से हटाया जा सकेगा। पुलिस ने मौके पर उपस्थित रहकर आवागमन सुचारू करवाया।

Join Whatsapp