भ्रष्टाचार के विरूद्ध 30 जन. को प्रदर्शन






बीकानेर । प्रजातंत्र पोषक सर्वहितैषी नागरिक संस्थान की ओर से आगामी 30 जनवरी शहीद दिवस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष फकीरचंद व्यास ने बताया कि 21 वीं शताब्दी के 20 वें वर्ष में भी भ्रष्टाचार का उन्मूलन न हो पाने के कारण 21 अर्थियों के साथ जुलूस निकाला जायेगा तथा जनजागृति का संकल्प लिया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले अर्थी थॉमस विलिंगटन मेकाले की होगी जो कि 1957 से 1947 तक भारत में भ्रष्टाचार के प्रतीक बने रहे। इसी तरह सभी अर्थियां किसी न किसी प्रतीक को प्रतिबि िबत करेगी। दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर जुलूस में सभी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार उन्मूलन की सामूहिक शपथ लेंगे।


