
लड़की को गर्म चिमटों से दागने वाले भोपे को श्री कोलायत से दबोचा,महीने भर से झांसे में फांसे हुए था भोपा






लड़की को गर्म चिमटों से दागने वाले भोपे को श्री कोलायत से दबोचा,महीने भर से झांसे में फांसे हुए था भोपा
खुलासा न्यूज़। कक्कू में एक किशोरी पर भूत-प्रेत का साया बताकर उस पर गर्म चिमटे व लोहे के सरिए दागकर जमी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भोपा देवी सिंह को गिरतार कर लिया है। पुलिस ने उसे श्रीकोलायत से गिरतार किया है। उससे पूछताछ जारी है। पांचू एसएचओ रामकेश मीणा के मुताबिक, 9 मई को यह मामला उनके सामने आया था। कक्कू की रहने वाली किशोरी ने नोखा के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पर्चा बयान दिया था। इसमें उसने बताया कि उसकी करीब एक साल से तबीयत खराब रहती है। वह स्वयं और उसकी मां महीने भर से गांव में बने मंदिर पर जाती थी। इस मंदिर में जब उसकी मां ने आखा चढ़ाया, तो भोपा देवीसिंह ने कहा कि उस पर भूत-प्रेत का साया है। यह चार साल से उसके पीछे है।
ऐसे लिया झांसे में
भोपा ने पीड़िता व उसकी मां को मंदिर की पांच फेरी लगाने से ठीक होने की बात कही। उसे व मां को एक तांती व भभूती दी। करीब 7-8 दिन पहले भोपा देवीसिंह उसके पिता को मिला और कहा कि उनको घर पर पूजा करानी पड़ेगी। एक-दो दिन बाद भोपा अपने आप ही उनके घर आया और पूजा की। फिर वापस चला गया। बाद में उसके पिता से कहा कि उसे मंदिर धाम पर लेकर आना होगा।


