शरह नत्थानिया गोचर पर हुआ भूमि पूजन,भाटी की अगुवाई में होगा चार दीवारी - Khulasa Online शरह नत्थानिया गोचर पर हुआ भूमि पूजन,भाटी की अगुवाई में होगा चार दीवारी - Khulasa Online

शरह नत्थानिया गोचर पर हुआ भूमि पूजन,भाटी की अगुवाई में होगा चार दीवारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी व दानदाताओं ने मिलकर शरह नथानिया गोचर भूमि के लिए सराहनीय पहल शुरू की है। इसी पहल के तहत आज देवी सिंह भाटी सहित तमाम दानदाताओं की मौजूदगी में गोचर भूमि चारदीवारी निर्माण की नींव रखी गई। इस चारदीवारी का आज से निर्माण शुरू हो गया है जो कि 3 किलोमीटर लंबी बनेगी। उसके बाद गोचर में पींपल, खेजड़ी सहित अन्य पेड़ लगाए जाएंगे। इसके अलावा सेवण घास ऊगाकर पशुओं के लिए चारागाह विकसित किया जाएगा। चारदीवार नींव पूजन के दौरान गोचर विकास के लिए मौके पर दानदाताओं के सहयोग से करीब 45 लाख रुपए से अधिक की घोषण भी हुई। इस दौरान मंत्री देवी सिंह भाटी, शहर नत्थानियान गोचर भूमि के अध्यक्ष बृज नारायण जी किराड़ू , संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, समाजसेवी देवीकिशन चांडक, मोहनसिंह, रामकिशन आचार्य, लालचंद आसोपा, नंदू चांडक, विजय उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह देवरा, स्व पुनम चंद भंवरी देवी कच्छावा चेरिटेबल ट्रस्ट, लूणकरण सरोज देवी श्याम सुखा चेरिटेबल ट्रस्ट, दिलीप सिंह, किरचू सरपंच जेठूसिंह, तुलसीराम गोविंदराम, नंदकिशोर चांडक, नारायणदास डागा, रमेश कुमार खत्री, नेमदंच पलसानिया, जवाना राम नायक, शंकर लाल किराडू, श्रीराम झंवर, पंडित बाबूलाल शास्त्री, बलवीर सिंह, राजेश बिन्नाणी, भंवरलाल बिश्नोई, विजय राज सोनी, महेन्द्र कुमार मोदी, जुगल किशोर जोशी, सूरज प्रकाश राव, अजित सिंह सिसोदिया, प्रेम लेगा हंसराज भैराराम जी भूराराम जी मघा दास जी मन्नू सेवग सहित तमाम समाजसेवी मौजूद थे।गोचर भूमि विकास का मुख्य उद्देश्य यह है कि गोचर में अवैध कब्जे होने शुरू हो गए थे जिनको हटाना, अवैध रूप से मिट्टी खनन को रोकना, पशुओं के लिए चारागाह विकास करना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26