सारस्वत समाज के नए हाईटेक भवन का हुआ भूमिपूजन

सारस्वत समाज के नए हाईटेक भवन का हुआ भूमिपूजन

सारस्वत समाज के नए हाईटेक भवन का हुआ भूमिपूजन

खुलासा न्यूज़। कोलायत में सारस्वत समाज के बनने वाले नए भवन का भूमिपूजन हुआ। कोलायत में सारस्वत समाज (कुण्डिया) के बनने वाले नए हाईटेक भवन का सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ। सारस्वत समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल सारस्वा ने बताया की हमारे पूर्वजों ने करीब 125 साल से पूर्व कोलायत में पहली बार इस जगह भवन का निर्माण करवाया था उसके बाद समय-समय पर मौजूदा कार्यकारणीयो द्वारा इस भवन का विस्तार किया गया।

लेकिन आज के इस कंप्यूटर युग में यह भवन उन सुविधा से युक्त नहीं था जो वर्तमान में होनी चाहिए। पूर्व भवन कार्यकारिणी ने भवन के सामने भी विशाल जगह भी खरीद ली जो बेकार पड़ी थी। इसलिए समाज से बात करके पुराने भवन को हटाकर उसकी जगह नया हाईटेक भवन व सामने वाली जगह पर भी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसका आज भूमि पूजन था। कार्यक्रम के लिए रविवार को ही सारस्वत समाज के लोग कोलायत पहुंचने शुरू हो गए थे।

रात्रि को सरस जी महाराज का जागरण रखा गया जिसमें भजन गायक मालाराम शर्मा बापेऊ एण्ड पार्टी अपने भजनों से सुबह तक श्रोताओ को बांधे रखा। सुबह ज्योतिष आचार्य पंडित जयदयाल साखी व ज्वाला प्रसाद द्वारा हवन व शिवजी का अभिषेक करवाया गया जिसमें अनेक लोगों ने आहुतियां दी। दोपहर अभिजीत मुहूर्त में पंडित सत्यनारायण ने विधिविधान के साथ नए भवन के शिलान्यास की ईट रखी। उसके बाद सामाजिक सम्मेलन हुआ जिसमें आए हुए सैकड़ो लोगों ने भागीदारी की वह अपने-अपने विचार रखें। समाज के सचिव तोलाराम ने बताया कि आए हुए भामाशाहो ने पहले दिन ही करीब एक करोड के रुपए के कामों की घोषणा की है। सामाजिक सम्मेलन में भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र, मोमेंट देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। ब्रह्म भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर समाज के सत्यनारायण भारद्वाज, मोहनलाल तावनिया रिड़ी,सुशील कुमार तावनीया ,गिरधारीराम बामन वाली,भीखाराम, द्वारका प्रसाद, बजरंग लाल सारस्वा, केदारमल, इमिलाल सारस्वा खोडा, नरसीराम सारस्वा नोखा, सोहनलाल, इंद्रचंद ओझा, शंकरलाल सेरूणा, प्रेमओझा नापासर सहित सारस्वत समाज के अनेक जगहों से सैकड़ो लोग पहुंचे। पुजारी किशोर कुमार गोड़, तोलाराम सारस्वा कालू, शंकरलाल सारस्वा , राघवेन्द्र सारस्वत हेमासर ने कार्यक्रम व्यवस्था संभाली। मंच संचालन भगवान देव सारस्वत ने किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |