Gold Silver

भीनासर इलेवन ने जीता विश्वर्मा प्रीमियर लीग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा प्रीमियर लीग टूनामेंट में फाइनल मैच भीनासर इलेवन और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। भीनासर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट 158 रन बनाए। भीनासर ने 12 रनों से मैच जीत लिया। फाइनल में मैन ऑफ द मैच इंद्राज जांगिड़ रहे। मैन ऑफ द सीरीज श्री किशन नागल रहे। मैनेजमेंट कमेटी के कैलाश मांडण ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि बाबूलाल आसदेव और विशिष्ट अतिथि श्रवण आसदेव,मनीराम कूकना वार्ड नंबर 1 के पार्षद भंवरलाल कुकणा,विनोद कुलरिया,शिव बामणिया राजूजी आसदेव,हेमंत सुथार,कैलाश मांडण,अजित धामू आदि ने ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किये।

Join Whatsapp 26