कृष्ण जन्माष्टमी पर भीखाराम चांदमल का च्च्महा 56 भोग स्पेशल थाली और गिफ्ट बॉक्स लॉन्च

कृष्ण जन्माष्टमी पर भीखाराम चांदमल का च्च्महा 56 भोग स्पेशल थाली और गिफ्ट बॉक्स लॉन्च

कृष्ण जन्माष्टमी पर भीखाराम चांदमल का च्च्महा 56 भोग स्पेशल थाली और गिफ्ट बॉक्स लॉन्च
बीकानेर। परंपरा और स्वाद का अद्वितीय मेल एक बार फिर शहरवासियों के लिए तैयार है। भीखाराम चांदमल ने इस कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष च्च्महा 56 भोगज्ज् स्पेशल थाली और 56 भोग का प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स लॉन्च किया है, जिसमें परंपरागत भोग की शान और आधुनिक पैकेजिंग का अनोखा संगम देखने को मिलता है।
पहली झलक में ही आकर्षित करने वाली महा 56 भोग थाली सुंदर कमल आकार की डिजाइन में सजी है, जिसमें 56 प्रकार के व्यंजन कलात्मक तरीके से सजाए गए हैं। इसमें काजू, बादाम, केसर, पिस्ता, ड्राई फ्रूट, मावा और शुद्ध घी से बनी मिठाइयाँ, विभिन्न प्रकार के नमकीन, तुलसी अंजीरी, पंजीरी, माखन हांडी, पंचामृत, काजू-मिसरी, किशमिश, स्लाइस केक, फलाहारी चिप्स, पारंपरिक मिष्ठान और लजीज स्नैक्स शामिल हैं।
विशेष आकर्षण के रूप में थाली और बॉक्स में माखन हांडी केक, पंच सोम (पांच प्रकार के शुद्ध प्रसाद मिश्रण), मोर पंख और बांसुरी जैसे सजावटी-धार्मिक प्रोडक्ट्स भी दिए गए हैं, जो जन्माष्टमी की थीम को और भव्य बना देते हैं।
वहीं, 56 भोग का स्पेशल गिफ्ट बॉक्स आकर्षक पैकेजिंग में तैयार किया गया है, जिसमें सभी आइटम्स 56 अलग-अलग खानों में सुव्यवस्थित रूप से रखे गए हैं, ताकि हर व्यंजन की ताजगी और स्वाद बरकरार रहे। यह बॉक्स न केवल जन्माष्टमी बल्कि दीपावली, होली, तीज, करवाचौथ, सगाई और शादियों जैसे विशेष अवसरों पर उपहार के रूप में भी उपयुक्त है।
भीखाराम चांदमल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर नवरतन अग्रवाल ने बताया -हम हर साल अपने ग्राहकों के लिए जन्माष्टमी पर कुछ नया और खास लाने की कोशिश करते हैं। इस बार महा 56 भोग को पारंपरिक स्वाद और आधुनिक अंदाज में पेश किया है, ताकि लोग भगवान श्रीकृष्ण के भोग का आनंद घर बैठे ले सकें।
दोनों ही विशेष आइटम्स कोटगेट, केईएम रोड, बड़ा बाजार और श्रीगंगानगर रोड स्थित भीखाराम चांदमल के आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं, जहां ग्राहक सीधे खरीदारी कर सकते हैं और अपने प्रियजनों को उपहार स्वरूप भेंट कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |