बीकानेर में कोरोना रोकथाम के लिए भीखाराम चांदमल बड़ी पहल, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर में कोरोना रोकथाम के लिए भीखाराम चांदमल बड़ी पहल, पढि़ए पूरी खबर

– मिष्ठान और नमकीन के साथ संदेशप्रद थैले दे रहा भीखाराम चांदमल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना जागरुता अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। संभाग मुख्यालय के जाने-माने औद्योगिक प्रतिष्ठान भीखाराम चांदमल गु्रप [बीसी] वर्तमान में पांच दिवसीय दीपावली त्यौंहार के मद्देनजर ग्राहकों को मिष्ठान और नमकीन के साथ संदेशप्रद थैले दे रहा है। प्रतिष्ठान के संचालक हरिराम अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री सहायता कोष में ढाई लाख रुपए देने के साथ-साथ प्रशासन के साथ कोरोना जागरुकता अभियान से जुड़ते हुए गु्रप द्वारा ‘नो मास्क-नो एंट्री’ के हजारों स्टीकर प्रकाशित करवाकर चस्पा किए गए। वे बोले कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण की चैन को हम तोड़ सकते हैं। भीखाराम चांदमल गु्रप के एमडी आनंद अग्रवाल ने कहा कि पहले भी मुश्किल परिस्थितियों में उनका गु्रप सदैव आगे बढ़कर आमजन की मदद कर चुका है और वर्तमान में भी कर रहा है। गु्रप के पीआरओ ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में जो भी ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं उनको संदेशप्रद श्लोगन ‘कोरोना से बचना है, मास्क पहनकर रखना है’ लिखे दिए जा रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |