
बीकानेर सं./ सेंट्रल जेल में बंदी भिड़े, बंदी जॉर्डन और लॉरेंस ग्रुप से जुड़े हुए हैं





खुलासा न्यूज़ , श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर शहर की सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस और जॉर्डन गैंग से जुड़े कुछ बंदियों में बुधवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ईंट मारी। हालांकि इससे किसी बंदी को चोट नहीं आई। जेल के सिक्योरिटी स्टाफ को जानकारी मिलते ही उन्होंने हालात संभाल लिए। इस संबंध में गुरुवार शाम शहर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया।
ऐसे बढ़ा विवाद
शहर की सेंट्रल जेल में बास्केटबॉल ग्राउंड के पास ईंटे लगाकर पार्क बनाया हुआ है। यहां बंदी सागर पुत्र सुखमंदर, विक्रम उर्फ विक्की, अजय बोस, दीपेंद्र सोनी, सतवीर और आठ अन्य बंदी खड़े थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर इन लोगों में आपस में झगड़ा गया। दोनों पक्षों ने पार्क में क्यारियों के किनारे पर लगी ईंटे उखाड़ ली और एक दूसरे को दे मारी। गनीमत यह रही कि ये ईंटे किसी को लगी नहीं। जेल के सिक्योरिटी स्टाफ ने जब शोर सुना तो वे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को कंट्रोल कर लिया। इस संबंध में जेल प्रहरी लेखराम पुत्र ओमप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया है। झगड़ने वाले बंदी जॉर्डन और लॉरेंस ग्रुप से जुड़े हुए हैं तथा आपराधिक मामलों में विचाराधीन है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

