भीनासर के नामी क्रिकेट बुकी व वायदा कारोबारी को दबोचा

भीनासर के नामी क्रिकेट बुकी व वायदा कारोबारी को दबोचा

बीकानेर। शहर के नामी क्रिकेट बुकियों में अपनी पहचान बनाने वाले नवरतन बैद को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है। प्रदेश की जोधपुर पुलिस ने गंगाशहर में दबिश देकर कोकिन तस्करी में नवरतन बैद व उसके दो रिश्तेदारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। नारकोटिक्स ब्यूरों की जोधपुर ने े वायदा कारोबारी नवरतन बैद के खिलाफ कार्यवाही दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया जबकि दोनों रिश्तेदारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरों की मुंबई टीम ने पिछले दिनों लाखों रूपये की कोकिन के साथ एक तस्कर को दबोचा था,पूछताछ में तस्कर ने कबूल किया कि कोकिन की डिलेवरी मूलरूप से भीनासर निवासी हाल मुंबई में रहने वाले नवरतन बैद को देनी थी। बताया जाता है कि कार्यवाही की भनक लगने के बाद नवरतन बैद मुंबई से भीनासर आ गया और अपने रिश्तेदारों के यहां छूप गया। नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम मुंबई में उसकी तलाश करती रही और मोबाईल कॉल लोकेशन से टीम को पता चला कि नवरतन भीनासर के एक मकान में छूपा है। मुंबई से नारकोटिक्स ब्यूरों अधिकारियों के निर्देश पर ब्यूरों की जोधपुर टीम ने रविवार को गंगाशहर में थाना पुलिस के सहयोग से भीनासर में दबिश देकर आरोपी नवरतन बैद और उसके शरण देने वाले दो रिश्तेदारों को दबोच लिया। थाने में सुबह से दोपहर तक सघन पूछताछ के बाद आरोपी नवरतन बैद को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया जबकि उसके दोनों रिश्तेदारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। ब्यूरों टीम की इस कार्यवाही से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा और हवाला कारोबार जगत में हडा़कंप सा मच गया। बताया जाता है कि आरोपी पहले यहां भीनासर का नामी क्रिकेट बुकी था,जो बाद में वायदा कारोबार के सिलसिले में मुंबई में जा बसा। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी नवरतन बैद खुद भी कोकिन के नशे का आदि है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |