भाविका ऑल इंडिया में 198 वें नंबर पर

भाविका ऑल इंडिया में 198 वें नंबर पर

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एवं रिसर्च की प्रवेश परीक्षा नैस्ट के नाम से 14 जून को आयोजित हुई थी। जिसमें संस्थान की भाविका लखेसर ने 198 वीं रैंक प्राप्त की। इनके पिता राजेन्द्र कुमार लखेसर सरकारी कर्मचारी और माता विमला लखेसर गृहणी हैं। इसी प्रकार ईशा श्रीमाली ने 423 वी रैंक प्राप्त की है इनके पिता दिलीप कुमार श्रीमाली मेल नर्स व माता जया दवे अध्यापिका है। बीकानेर की ये बेटियाँ अब यहाँ इंटीग्रेटेड एम.एस.सी. में एडमिशन लेंगी। इन्होंने इस सफलता का श्रेय संस्थान की मेंटर्स टीम और पृथक टैस्ट सीरीज को दिया।इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को दिशा स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के अंतर्गत 60,000 (वार्षिक) एवं समर ईनटर्नशिप के लिए 20,000 (वार्षिक) का प्रावधान है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |