Gold Silver

भटनागर बनी महासचिव

 बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर सम्भाग मुख्यालय में वुमन पावर सोसायटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना ने कार्य प्रणाली का विस्तार करते हुए  महासचिव का कार्य भार बीकानेर की रहने वाली रचना भटनागर को सौंपा गया। आशा है भविष्य में वे संगठन के लिए अपनी महती भूमिका निभाएंगे। इसी उपलक्ष्य में प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सक्सेना,श्रीमती कैलाश चौधरी ,महासचिव इमरान उस्ता व कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर , उपमा भटनागर ,अतुल भटनागर व सभी सदस्यों की तरफ से भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

Join Whatsapp 26