भाटी के प्रयास लाए रंग, दबाव में आया विभाग, आखिरकार बीकानेर के लिए छोड़ना पड़ा पानी

भाटी के प्रयास लाए रंग, दबाव में आया विभाग, आखिरकार बीकानेर के लिए छोड़ना पड़ा पानी

बीकानेर. सिंचाई विभाग की ओर से बीकानेर, जैसलमेर व नागौर को पेयजल से वंचित कर सीधे जोधपुर को पानी उपलब्ध करवाने की तैयारी के विरोध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के जोधपुर लिफ्ट पर कब्जा करने की घोषणा से जलदाय विभाग हरकत में आया। जिससे अब गजनेर लिफ्ट से शोभासर जलाशय के लिए तीन पंप चलाकर नहर में पानी छोड़ा गया। भाटी ने बताया कि अनूपगढ़ शाखा में पानी छोड़ा गया है जिससे घड़साना, रावला व खाजूवाला के ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं कोलायत लिफ्ट में शोभासर जलाशय में पानी के लिए तीन पंप चालू कर दिए गए है। इसी तरह कंवरसेन लिफ्ट में अतिरिक्त पानी छोड़ बीछवाल जलाशय के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है। भाटी ने बताया कि मुख्य अभियंता सिंचाई हनुमानगढ़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रेगुलेशन हनुमानगढ़ व प्रशासन से वार्ता होने के बाद 30 मई को घोषित कार्यक्रम 1210 आरडी जोधपुर लिफ्ट हैड पर कब्जा करने का कार्यक्रम स्थगित किया गया। भाटी ने बताया कि इससे पहले बीकानेर, जैसलमेर व नागौर को पेयजल से वंचित रख सीधे जोधपुर को पेयजल पहुंचाने की तैयारी थी। लेकिन सही समय पर मांग उठने पर प्रशासन, सीएम कार्यालय व सिंचाई विभाग दबाव में आया और निर्णय बदलना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |