पानी बिजली की समस्याओं को लेकर भाटी 26 को बोलेगे हल्ला, आज क्या बोले ऊर्जा मंत्री को लेकर देखे वीडियो - Khulasa Online पानी बिजली की समस्याओं को लेकर भाटी 26 को बोलेगे हल्ला, आज क्या बोले ऊर्जा मंत्री को लेकर देखे वीडियो - Khulasa Online

पानी बिजली की समस्याओं को लेकर भाटी 26 को बोलेगे हल्ला, आज क्या बोले ऊर्जा मंत्री को लेकर देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा। प्रशासनिक अकर्मण्यता तथा शासन की अराजकता से प्रदेश का प्रत्येक नागरिक त्रस्त एवं प्रताडि़त है। पीने के पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता के मामले मेंभी राज्य सरकार निकम्मी साबित हो रही है। प्रदेश में बिजली की अव्यवस्थित आपूर्ति से त्राहि त्राहि मची हुई है। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इस कुराज के हालतमें राजस्थान के आमजन को सरकार के खिलाफ बिगुल बजाना ही पड़ेगा तथा इसी के मद्देनजर 26 तारीख को बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय में हल्ला बोल अभियान शुरू किया जा रहा है। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आज लुणकनसर में हल्ला बोल की तैयारी बैठक में यह बात कही। श्री भाटी ने बताया कि बिजली की असीमित कटौती के चलते तथा नहर में पानी की आपूर्ति बंद रहने के कारण गांव गांव ढाणीढाणी में पशुधन ही नहीं आमजन के लिए पीने के पानी की किल्लत विकराल समस्या बनती जा रही है। नहर बंदी के बाद आने वाले पानी की गुणवत्ता व दूषित जहरीलेपन से एक पखवाड़े तक लोगों को पीनेलायक पानी मिलना संभव नहीं दिखता है। बिजली की अघोषित कटौती के कारण सभी बिजली पर आधारित काम धंधे ठप हो चुके हैं तथा ट्यूबेल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति वाले समस्त कुएं भी कटौती की चपेट में आकर बेकार साबित हो रहे हैं। सरकार द्वारा बेहद बढ़ी चारे की कीमतों से पशुधन खत्म होने के कगार पर है। इसके बावजूद भी पशुधन को बचाने के लिए ऊंट के मुंह में जीरे जैसी घोषणा करके राज ने कर्तव्य की इति श्री कर ली है।

 

 

लूणकरणसर कस्बे इतना बड़ा होते हुए भी यहां पर अग्निशमन गाड़ी का ना होना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आए दिन आगजनी की घटनाएं होती है जबकि लुणकनसर में दो बार हो चुकी है।बैठक में दलगत राजनीति से हटकर विभिन्न विचाधारा से जुड़े लोग भी भाटी की बैठक में पहुंचे।हल्ला बोल की तैयारी बैठक में आए क्षेत्र के किसानों ने अकाल के बावजूद फसल बीमा योजना का कल्याणनहीं मिलने का मामला भी उठाया तथा राज्य सरकार द्वारा अकाल ग्रस्त गांव के किसानों को दी जाने वाली आदान अनुदान राशि दिलवाने की भी मांग रखी। इस अवसर पर पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी लूणकरणसरप्रभुदयाल सारस्वत ने भी भाटी जी के आंदोलन का समर्थन किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संता स्वामी भाजपा के शिवरतन ओझा, भंवर जांगिड़ मणिराम दास कुभांर सभा के लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष
लालचंद कुंभार वार्ड पंच शेरा राम कुंभार डूंगरराम डाल, पूर्व सरपंच रफीक मलावत, देव जी हलवाई फतेह सिंह मोती सिंह गांव से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26