भाटी ने डेंगू को लेकर कोलायत की सभी सीएचसी से लिया फीडबैक

 भाटी ने डेंगू को लेकर कोलायत की सभी सीएचसी से लिया फीडबैक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोलायत के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी ने डेंगू के विकट हालातों में संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने का परिचय दिया है।डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि प्रधान भाटी ने कोलायत सीएचसी प्रभारी, बज्जू सीएचसी, गड़ियाला सीएचसी, गजनेर सीएचसी एवं हदा सीएचसी प्रभारियों से बात कर डेंगू की तैयारियों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया एवं जनहित में लोगों की सेवा जारी रखने का निर्देश दिया है।प्रधान भाटी को चिकित्सकों ने अलग अलग फीडबैक दिया है कोलायत में जांच की अनुपलब्धता एक इश्यू है, गड़ियाला में लेब टेक्नीशियन का पद रिक्त है, बज्जू में जांच कीट नहीं है, हदा में जांच मशीन सीबीसी नहीं है, जांच कीट नहीं है और गजनेर में सबसे ज्यादा मरीज है क्यों कि वहां बीकानेर नजदीक है मजदूर वर्ग का आवागमन ज्यादा रहता है इसलिए डेंगू के मरीजों की अधिकता है, यहां भी जांच किट का इश्यू है हालांकि जांच अधिकारी जोधसिंह पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं और रविवार को भी जांचे यथावत रखें हुए हैं।
प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने जांच कीट को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा जांच योजना में शामिल कराने एवं खाली पड़े लेब टेक्नीशियन के पदों को भरने एवं हदा में सीबीसी जांच मशीन की व्यवस्था कराने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी चाहर से गुहार लगाई है इसके साथ ही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कोलायत सुनील जैन से निरन्तर सभी सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को सम्भालने रहने की हिदायत दी है और उच्च अधिकारियों तक वास्तविक रिपोर्ट प्रेषित करने सहित जांचे बढाने का आग्रह किया है।
प्रधान भाटी के मुताबिक कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस बारे में हम जो भी कर सकते हैं खुले मन से जनहित में करेंगे।

पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी रविवार को बीदासर हाउस रहेंगे उपलब्ध –

पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी रविवार को दिनभर बीदासर हाउस रहेंगे।डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि भाटी करीब 1 बजे बीदासर हाउस, राजपूत विश्राम गृह पहुंचेंगे और सर्व समाज के लोगों के साथ समसामयिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा करेंगे।गौरतलब है कि इन दिनों गोचर आन्दोलन को लेकर पूर्व मंत्री भाटी एकबार फिर सुर्खियों में है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |