Gold Silver

भाटी, शर्मा और उदयलाल आंजना को सौंपी कमान, प्रभारी बनाया

जयपुर। सुजानगढ़, सहाड़ा व राजसमंद में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों के लिए कांग्रेस ने इन तीनों विधानसभाओं में प्रभारी तैनात कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार रात इसकी सूची जारी कर दी। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक इन सीटों के लिए उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन कांग्रेस चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती।
सुजानगढ़ का प्रभारी उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को बनाया गया है। उनके साथ विधायक प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा, डूंगर राम गेदर और नोरंग वर्मा को भी प्रभारी लगाया गया है। सहाड़ा का प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को बनाया है। इनके साथ पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़ व रामसिंह कास्वां को भी प्रभारी लगाया गया है। राजसमंद का प्रभारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को बनाया गया है। इनके साथ विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, आशीष परेवा और मुकेश वर्मा को भी प्रभारी लगाया है।

Join Whatsapp 26