Gold Silver

गजनेर गोचर में गरजे भाटी, बोले गायों के लिए पुरखों ने किया बलिदान, हम भी रहे तैयार

खुलासा न्यूज बीकानेर। पूर्व सिंचाई देवीसिंह भाटी के गोचर बचाओ अभियान की चर्चा अब जयपुर और दिल्ली तक पहुंच गई है इसी कड़ी में भाटी अपने समर्थकों एवं गौ प्रेमियों के साथ गजनेर मोडिया मानसर गोचर पहुँचे, भाटी के पहुंचने की सूचना पहले से प्रशासन को थी किन्तु इतनी ज्यादा तादाद देखकर एकबार प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, और कलेक्ट्रेट, एसपी दफ्तर तक के फोन की घण्टिया घनघनाने लगी। देवीसिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा राज की नीति ठीक है, लोकतंत्र में लोग जिम्मेदार नहीं है इसलिए अब समाज को व्यवस्था जिम्मेदारी के साथ हाथ मे लेनी होगी, हम सरह नथानियाँ, गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, उदयरामसर के संरक्षण का कार्य जनसहयोग से करवा रहे उस पुनीत मुहिम में कुछ अतिवादी ताकते लगी हुई है लेकिन उनके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे, गोचर की एक इंच भी जमीन लेने नहीं देंगे चाहे प्रशासन हो या कम्पनी हो।
भाटी ने प्रान्तभर के लोगों से गोचर बचाओ आंदोलन से जुडऩे की मार्मिक अपील की और मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार को गौ माता का दूध पिलाकर तहसीलदार हरिसिंह शेखावत, थानाधिकारी भजनलाल की मौजूदगी में पैमाइश के विषय में जवाब तलबी कर, पैमाइश के आश्वासन के बाद 226 दिन से चल रहे ऐतिहासिक धरने को समाप्त कर गतिरोध दूर करते हुए ग्रामीणों और प्रशासन के लोगों से सामंजस्य बैठाते हुए सकारात्मक दिशा में काम करते रहने की बात कही।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने कहा कि भाटी जो भी मुहिम अपने हाथों में लेते हैं उसे सिरे चढ़ाने की ताकत रखते हैं, आज इनका गोचर बचाओ अभियान पूरे राज्य में चर्चा का विषय है, सरह नथानियाँ में 40 किलोमीटर की चारदीवारी का पुनीत कार्य हो रहा है यह सब भाटी के नेतृत्व में ही सम्भव है।
पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने कहा है कि पूरा दलबल भाटी के साथ है, 226 दिन एक महिला सरपंच को गोचर बचाने के लिए धरने पर बैठना पड़े इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात इस राज की हो नहीं सकती है। धरना स्थल पर ग्रामीणों को युवा अंशुमानसिंह भाटी, देविकिशन चांडक, सरपंच एसोशिएशन कोलायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयसिंह भाटी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा मंगेजसिंह भाटी, डूंगरसिंह तेहनदेसर, सांगसिंह भाटी पूर्व सरपंच आदि ने सम्बोधित किया।
करणाराम कुम्हार ने बताया कि इस मौके पर गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला, गंगाशहर गोचर, भीनासर गोचर, अग्रसेन जीवजन्तु गौशाला सहित विभिन्न प्रकार के गोचर से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राजेन्द्रसिंह किलचु, महेंद्रसिंह भोलासर, दलीपसिंह नाल, समुन्द्रसिंह गोगडिय़ावाला, जेठूसिंह किलचु, विजय उपाध्याय, राजूराम महार खारी सरपंच, मनोहरसिंह सियाणा सरपंच, शिवसिंह दियातरा सरपंच प्रतिनिधि, गजजेसिंह देवड़ा सरपंच सांखला बस्ती, जेठूसिंह बीका सुरजड़ा सरपंच प्रतिनिधि, नारायणसिंह हदा पूर्व सरपंच, दीपाराम गेदर पूर्व सरपंच, हरुराम गेदर पूर्व सरपंच, मदनसिंह भलुरी डायरेक्टर, भंवरलाल उपाध्याय पूर्व पार्षद, प्रभुराम नाई पूर्व सरपंच, खींवसिंह अंगनेऊ, गनपत सिंह नापासर, किशनसिंह नापासर, गोकुल सारण, रामेश्वर कूकना, मदनसिंह सहलोत, गुमानसिंह किलचु, भंवरसिंह कल्याणसर, बाबुलाल नाई, नेमाराम, सवाईसिंह नाल, बलवीरसिंह, नरपतसिंह, सुर्जनसिंह राठौड़, भगवानाराम मेघवाल, राजेश बिन्नानी, नन्दकिशोर चांडक, जगदीश पेड़ीवाल, गोपीकिशन अग्रवाल, गिरीश बलदेवा, सन्नी अग्रवाल, सौरभ सेतिया, राजकुमार मोदी, दीपक मोदी, पण्डित राजेन्द्र किराड़ू, बाबू महाराज, लालू महाराज, भवानीसिंह भोलासर, युवराजसिंह हाड़ला, दिनेश ओझा, हितेश ओझा, चतरसिंह सोढा, देवराजसिंह, नथमल पारीक, गोपालराम सेन, दिलीपसिंह राजपुरोहित, भादरसिंह गोविंदसर, युद्धवीर सिंह हाड़ला, राजूसिंह गोलरी सहित बड़ी तादाद में गौ प्रेमी विभिन्न जिलेभर से पहुंचे।

Join Whatsapp 26