कांग्रेस के भाटी ने सीएम को लिखा पत्र, शहरवासी भयभीत, बीकानेर के बड़े नेता मौन

कांग्रेस के भाटी ने सीएम को लिखा पत्र, शहरवासी भयभीत, बीकानेर के बड़े नेता मौन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है , अपराधियों के हौसले बुलंद है । दिनदहाड़े गोलीबारी और हत्या की घटनाओं के बावजूद गिरफ्तारी न होना पुलिस की अकर्मण्यता दर्शाता है ।  जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस नेता सलीम भाटी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में उच्च स्तर से मॉनटिंग करने की मांग की है और पत्र में बीकानेर कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा संज्ञान नहीं लेने का जिक्र भी किया है।

पत्र में लिखा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपरोक्त घटनाओं पर संज्ञान नहीं लेना चिंता का विषय है। राजस्थान भाजपा द्वारा एक कमेटी का भेजना और बीकानेर की जनता को उद्वेलित होनो स्वाभाविक प्रक्रिया है कि विपक्ष अपनी भूमिका सक्रियता से निभा रही है, हमारा सत्ता पक्ष मौन ? उन्होंने उपरोक्त घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |