
भाटी तीन विधानसभा सीटों पर सक्रिय, किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव , इस पर अभी संशय






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से चुनाव हारने के बाद से देवी सिंह भाटी स्वयं चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय कर चुके थे लेकिन अब वो फिर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में भाटी न सिर्फ श्रीकोलायत में बल्कि बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों पर भी सक्रिय हो रहे हैं।
ट्रक यूनियन के प्रदर्शन में शामिल हुए थे भाटी
देवी सिंह भाटी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इसका ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं, लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी संशय बना हुआ है. श्रीकोलायत में ट्रक यूनियन ने रॉयलटी और वसूली के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में देवी सिंह भाटी ने अपना समर्थन दिया था। विधानसभा चुनाव से पहले भाटी का सरकार पर यह आरोप भारी पड़ सकता है. पार्टी अगर चाहे तो भाटी को निष्कासित भी कर सकती है. हालांकि, अभी इस पर किसी तरह का कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


