बीकानेर में गूंजे भाटी, सरकार को दी चेतावनी, मधुबन में लिया आशीर्वाद

बीकानेर में गूंजे भाटी, सरकार को दी चेतावनी, मधुबन में लिया आशीर्वाद

फीस में राहत दे सरकार नहीं तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन – रविंद्रसिंह भाटी,
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के पूर्व रविन्द्र पहुंचे भाटी के मधुबन फार्म हाउस, लिया आशीर्वाद  

खुलासा न्यूज, बीकानेर । प्रदेशभर में कोरोना काल मे लिए शुल्क के विरोध में जयनारायण व्यास जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता रविंद्रसिंह भाटी घूमकर राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक रहे हैं इसी कड़ी में बुधवार को रविंद्रसिंह बीकानेर प्रवास पर अपने आंदोलन को राज्यव्यापी बनाने के लिहाज से। रविंद्रसिंह भाटी ने अलसुबह बीकानेर पहुंचकर सबसे पहले जयमलसर स्थित पूर्व सिंचाई मंत्री के मधुबन फार्म हाउस पहुंचकर भाटी का आशीर्वाद लिया, भाटी ने भी जायज मुद्दों पर सरकार से जवाब तलबी को उचित बताया एवं अपने कार्यकर्ताओं से हरसम्भव मदद करने एवं उनके प्रदर्शन को सफल बनाने की युवाओं से अपील जारी की।

इसके बाद रविंद्रसिंह राजपूत विश्राम गृह कीर्ति स्तम्भ पहुँचे वहां पहले से मौजूद क्षत्रिय महासभा की टीम ने सम्भाग अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया की अगुवाई में भाटी का फूल मालाओं से लाद कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बीदासर हाउस और कलेक्ट्रेट में अपने उद्बोधन में रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आम आदमी की हालत खराब है जिसके चलते मध्यम वर्गीय परिवार एवं किसान परिवार शुल्क भरने में सक्षम नहीं है ऐसे में दो साल बेवजह फीस ली गई है उसको वापिस किया जाए तभी जाकर सीधा विद्यार्थी वर्ग को लाभ मिलेगा, और जिन विद्यार्थियों से फीस ली गई है या तो उन्हें वापिस की जाए या अगले सत्र में समायोजित किया जाए।परीक्षा शुल्क जिन क्लासों को प्रमोट किया गया है उन्हें वापिस की जाए एवं कोरोना की तीसरी लहर के कारण ऑनलाइन क्लासों का प्रबंधन सुदृढ किया जाए साथ ही विद्यार्थी हितों की आवाज उठाने पर रविंद्रसिंह भाटी सहित 3 छात्रों की गिरफ्तारी, निलबंन जैसे तुगलकी निर्णयों की पुनरावृत्ति ना हो इसका पूर्ण ख्याल किया जाए।

इसके बाद विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल में रविंद्रसिंह भाटी, जयसिंह हाड़ला, करणप्रतापसिंह सिसोदिया, डूंगरसिंह तेहनदेसर, रघुवीरसिंह शेरुणा सहित कई अन्य शामिल रहे।

प्रदर्शन में समुन्द्रसिंह गोगड़ियावाला, रनबीरसिंह नोखड़ा, गोवर्धन सिंह लुहारकी, रामसिंह चरकड़ा, वीपी सिंह लाखासर, मदनसिंह रायसर, दिनेश ओझा, भेरूरत्न सारस्वत, रावलसिंह केलावा, मनोहरसिंह चरकड़ा, नरेन्द्रसिंह गाजूसर, विजयसिंह सिकराली, गजजेसिंह देवड़ा, उम्मेद सिंह सोढ़ा, मानसिंह बीका, रघुवीरसिंह लुनखा, बजरंगसिंह झाला, विजेन्द्रसिंह गीगासर, जुगलसिंह बेलासर, विक्रमसिंह बीदावत सहित विद्यार्थी वर्ग के हजारों लोग मौजूद रहे।
क्षत्रिय महासभा के सम्भागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया (केपसा) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने रविंद्रसिंह भाटी के प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समुन्द्रसिंह गोगड़ियावाला, गोवर्धन सिंह लुहारकी, मदनसिंह रायसर एवं छैलू सिंह हाड़ला ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |