भाटी बनी कोलायत सरपंच एसोसिएशन की अध्यक्ष

भाटी बनी कोलायत सरपंच एसोसिएशन की अध्यक्ष

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोलायत सरपंच एसोसिएशन की अध्यक्ष पद पर सिरे कंवर भाटी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि सोमवार को कोलायत पंचायत समिति के गठन को लेकर बैठक हुई। जिसमें उपस्थित सभी सरपंचगणों ने सिरे कंवर भाटी को अध्यक्ष चुन लिया। इसके अलावा कार्यकारिणी में सचिव – राजेंद्र मास्टर,उपाध्यक्ष – घमुराम नायक, किशनाराम, घमाराम चौधरी, रामेश्वर भूतड़ा एवं राजूराम माहर कोषाध्यक्ष – गज्जे सिंह देवड़ा भी निर्विरोध चुने गए। सिरे कंवर भाटी के अध्यक्ष बनने पर पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, हाड़ला सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह भाटी, मंगेज सिंह भाटी, युवराज सिंह भाटी, सुमेर सिंह भाटी, सुमेर सिंह भाटी, जेठूसिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |