
भाटी व पुरोहित को बीकानेर पश्चिम, सियाग व जोशी को पूर्व विधानसभा ब्लॉकों का प्रभारी बनाया





भाटी व पुरोहित को बीकानेर पश्चिम, सियाग व जोशी को पूर्व विधानसभा ब्लॉकों का प्रभारी बनाया
बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संगठन को सक्रिय एंव मजबूत करते हुवे चारो ब्लॉकों पर प्रभारी नियुक्त किये है। अध्यक्ष यशपाल गहलोत के अनुसार आगामी माह में पार्टी विपक्ष की सक्रिय भूमिका निभाते हुवे शहर के समस्त 80 वार्डो में जाकर आमजन की समस्याओं को चिन्हित कर निराकरण हेतु कार्य करेगी।इससे पहले ब्लॉक को मजबूत करने की नीति को लेकर प्रभारी लगाए गए है जो ब्लॉक की बैठक लेकर वार्ड स्तर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे एंव निष्क्रिय पदाधिकारीयो की जगह सक्रिय कांग्रेस जनों को संगठनों से जोडऩे की सूची बनाएंगे।संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि आज कांग्रेस महासचिव फिऱोज भाटी एंव रवि पुरोहित को बीकानेर पश्चिम विधानसभा साथ ही तोलाराम सियाग, आनंद जोशी को बीकानेर पूर्व विधानसभा ब्लॉकों का प्रभारी बनाया है।


