
अपने पौत्र विधायक अंशुमान सिंह के साथ भाटी ने सीएम से की मुलाकात





खुलास न्यूज, बीकानेर। भाजपा कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने अपने पौत्र विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। विधायक भाटी अपने जयपुर प्रवास के दौरान सीएम के आवास पर मिले। इस दौरान दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने अपने द्वारा संकलित देशी इलाज की पुस्तक सीएम भजनलाल को भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान राजस्थान के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में और विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस सम्बंध में पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि राजस्थान विकास के क्षेत्र में भाजपा सरकार नित नए कीर्तिमान रचे, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



