
12 वीं परिणामों में श्रीडूंगरगढ़ की भारती निकेतन ने मचाई धूम





बीकानेर। प्रदेश में शिक्षा के हब के रूप में अब बीकानेर विकसित होता जा रहा है और इसकी बानगी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम में देख सकते है। इन दोनों ही परिणामों में श्रीडूंगरगढ़ की निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बीकानेर के नाम को राजस्थान स्तर पर रोशन किया है। इन स्कूलों में भारती निकेतन एक मात्र ऐसा विद्यालय है कि जिसने बोर्ड के दोनों घोषित परिणामों में बोर्ड मैरिट में स्थान हासिल किया है। जो अपने आप एक रिकार्ड भी है। आपको बता दे कि स्कूल के विज्ञान वर्ग में श्यामसुन्दर शर्मा ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। तो वहीं सोमवार को जारी वाणिज्य वर्ग के परिणाम में छात्र आदित्य अग्रवाल ने 96.40 व गौरी आसोपा ने 96.20 अंक प्राप्त किये। पिछले दो परिणामों जिले की एक ही स्कूल से तीन मैरिट आना अपने आप में बीकानेर के लिये गौरव की बात है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश स्वामी ने इस सफलता को स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों की लग्न-मेहनत का परिणाम बताया। स्वामी ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने जिस तरह अध्यापकों के बताएं गुर के अनुरूप अध्ययन किया। जिसके चलते ही श्रीडूंगरगढ़ की भारती निकेतन स्कूल ने प्रदेशभर में बीकानेर का नाम रोशन किया। स्कूल की इस सफलता पर महापौर सुशीला कंवर ने बधाई प्रेषित की है।


