Gold Silver

भारती निकेतन का रहा शत प्रतिशत परिणाम, 19 विद्यार्थियों ने हासिल किए 95 फीसदी से अधिक अंक

बीकानेर। राजस्थान के बेहतरीन स्कूलों में अपना नाम शामिल करवाने वाले श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एकमात्र शिक्षण संस्थान भारती निकेतन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी अपनी विशेष छाप छोड़ी है। संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि 10वीं बोर्ड में कुल 344 बच्चे बैठे जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 19 छात्र छात्रओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है तथा 70 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए है। स्वामी ने बताया कि प्रति पांचवा बच्चा 90 प्रतिशत के पार है। उन्होंने छात्र छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये शानदार परिणाम हमारी श्रेष्ठ शिक्षक टीम की सफल मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की टीम एक एक बच्चे पर पूरा ध्यान देकर उसके प्रति विषय की तैयारी में योगदान देकर रिजल्ट को सुनिश्चित करता है।

Join Whatsapp 26