बीकानेर: सार संभाल के अभाव में भारतमाला सड़क के किनारे लगाए पौधे नष्ट, इसके लिए किया गया था इतने करोड़ का बजट स्वीकृत

बीकानेर: सार संभाल के अभाव में भारतमाला सड़क के किनारे लगाए पौधे नष्ट, इसके लिए किया गया था इतने करोड़ का बजट स्वीकृत

बीकानेर। भारतमाला सड़क परियोजना के तहत पंजाब से कांडला तक नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर संबंधित निर्माण कम्पनी के कार्य पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। निर्माण एंजेसी की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य दौरान काटे गए पेड़ों की एवज में सड़क किनारे लगाए गए हजारों पौधे इस समय पानी व रखरखाव के अभाव में नष्ट हो चुके है। इस मामले को लेकर समाजसेवी संगठनों ने जिला कलक्टर से सबंधित कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। गौरतलब है कि रायसिंहनगर से पूगल तक बनी सड़क में 16 हजार से अधिक पेड़ काटे गए थे। प्रोजेक्ट में सड़क के किनारे दोनों ओर पेड़ लगाने का प्रावधान किया गया। इसके लिए 3 करोड़ 74 लाख 35 हजार 672 रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। घड़साना से पूगल वाया छतरगढ़ और पूगल से खाजूवाला तक सड़क बनकर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है, लेकिन सड़क के दोनों ओर पौधों की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था नहीं करने और पानी नहीं मिलने से सूख चुके हैं। जिस फर्म को पौधे लगाने का कार्य दिया। उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए घटिया किस्म की ईंटों को लकड़ी के सहारे पौधे के चारों तरफ लपेट दिया। जबकि इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और बारीक जाली लगाई जानी थी। पौधे लगाने के बाद नियमित पानी देने की व्यवस्था नहीं की गई जिससे छतरगढ़ से सतासर तक सड़क पर सभी पौधे नष्ट हो गए है। इस बारे में कम्पनी प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि छुट्टी पर हूं। वापस लौटने पर ही बता पाऊंगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |