
भारतीय जनता पार्टी ने देहात विधानसभा के लिए पालक नियुक्त किया






बीकानेर। विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के लिए पालक नियुक्त किया है जिसमें खाजूवाला में भूपेन्द्र शर्मा, कोलायत में महावीर रांका, लूणकरनरसर रामनिवास कस्वां व नोखा भंवरलाल जांगिड, श्रीडूंगरगढ़ में सुरेन्द्र सिंह शेखावत को पालक नियुक्त किया है।


