
भारती निकेतन स्कूल के 55 बच्चों ने गणित में हासिल किए 100 में से 100 अंक






भारती निकेतन स्कूल के 55 बच्चों ने गणित में हासिल किए 100 में से 100 अंक
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शिक्षा जगत से सबसे बड़ी खबर भारती निकेतन स्कूल से आ रही है, जो कि बोर्ड परीक्षाओं में लगातार सर्वश्रेष्ठ परिणामों का केन्द्र बन चुकी है। 12वीं विज्ञान में स्टेट मेरिट एवं कृषि विज्ञान, कला, वाणिज्य वर्ग में रिकार्ड परिणाम देने के बाद बुधवार को आए दसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में भी भारती निकेतन ने श्रीडूंगरगढ़ को स्टेट मेरिट दी है। निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि विद्यार्थी सुनिता भादू ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट मेरिट हासिल की है, इसके साथ ही मयंक टोकसिया ने 97 प्रतिशत, विक्रम स्वामी ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इनके साथ ही दसवीं बोर्ड रिजल्ट में 13 बच्चों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है एवं रिकॉर्ड 72 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। विद्यालय में कक्षा 10 का परिणाम शत प्रतिशत रहा है एवं अनेकों बच्चों की स्ट्रैंथ होते हुए भी एक भी बच्चा फेल नहीं हुआ है। निदेशक स्वामी ने बताया कि छोटी कक्षाओं को पार कर बोर्ड परीक्षा के लिए भारती निकेतन में प्रवेश लेने वाले बच्चों के 40 प्रतिशत तक अंकों में वृद्धि हुई है एवं विद्यालय में शिक्षण की श्रेष्ठतम फैक्लटीज द्वारा श्रेष्ठतम तकनीक से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। यही कारण है कि कहीं भी फेल होने के बाद भारती निकेतन में प्रवेश लेने वाला बच्चा भी शानदार प्रसेटेंज के साथ बोर्ड परीक्षा पास कर रहा है। यहां 55 बच्चों ने गणित में 100 में से 100, सामाजिक में 8, संस्कृत में 5, हिंदी में 2 व विज्ञान में 1 विद्यार्थी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का लगातार प्रतिवर्ष उत्कृष्ट से उत्कृष्टतम परिणाम देने की श्रृंखला के कारण ही बोर्ड परीक्षा के लिए भारती निकेतन पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन चुका है।


