भारत माता रथ यात्रा पहुंचा लुणकरनसर

भारत माता रथ यात्रा पहुंचा लुणकरनसर

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज  लुणकनसर में भारत माता रथ यात्रा पहुंचा। जिस का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में अध्यक्ष नारायण राम चौधरी संगठन महामंत्री कुलभूषण बैराठी वरिष्ठ महामंत्री ललित सिंह संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा आए। रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरे देश में लागू करना। महेश मुंड के नेतृत्व में लूणकरणसर हनुमान मंदिर में प्रोग्राम रखा गया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने कहा कि जो जनसंख्या फैल रही है उस को नियंत्रित करना जरूरी है। वर्तमान समय में जनसंख्या नियंत्रण कानून अप्रभावी है। महामंत्री ललित सिंह ने कहा बेरोजगारी से देश की युवा पीढी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सभा में प्रधान कानाराम गोदारा लूणकरणसर पंचायत समिति प्रतिनिधि गोपाल नाथ भादू समाजसेवी गणेश गौरी सरिया लाला पारीक सरपंच महेंद्र धत्तरवाल मनाफरसर सरपंच भानु प्रताप सिंह और कई लोग उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |