Gold Silver

30 जनवरी को खत्म होगी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी श्रीनगर में फहराएंगे तिरंगा

नई दिल्ली। नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करने के बाद तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण दिल्ली से फिर शुरू होगा और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ इसका समापन होगा। एआईसीसी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल और एआईसीसी महासचिव संचार जयराम रमेश ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कन्याकुमारी में गांधी मंडपम से दिल्ली में लाल किले तक 3,122 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
3 जनवरी को फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
108 दिनों में, यात्रा ने नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश – तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 49 जिलों को कवर किया है। बता दें यात्रा 3 जनवरी को दिल्ली से शुरू होगी और 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, 6 जनवरी से 10 जनवरी तक हरियाणा, 11 जनवरी से 20 जनवरी तक पंजाब और 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में एक दिन रुकेगी।
वेणुगोपाल ने कहा, “यात्रा 20 जनवरी की शाम को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी और 30 जनवरी को श्रीनगर में ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगी।” उन्होंने कहा कि “भारत जोड़ो” का संदेश केवल उन 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों तक सीमित नहीं है, जहां से यात्रा गुजरती है। उन्होंने कहा कि कई राज्य स्तरीय यात्राओं की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और आगामी ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ भारत जोड़ो के संदेश को हर भारतीय के दरवाजे तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी गतिविधियों के माध्यम से हम भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आगे ले जाना जारी रखेंगे।

Join Whatsapp 26