ऑनलाइन यहां मिल रहा है भारत आटा, मोदी सरकार की हिट स्कीम, भाव केवल 27.50 रुपये प्रति किलो

ऑनलाइन यहां मिल रहा है भारत आटा, मोदी सरकार की हिट स्कीम, भाव केवल 27.50 रुपये प्रति किलो

बढ़ती महंगाई को देखते हुए भारत सरकार ने सस्ता अनाज बाजार में उतारा है. इसके तहत आम आदमी सस्ता आटा, चावल और चने खरीद सकता है. भारत आटे का खुदरा दाम अधिकतम 27.50 रुपये प्रतिकिलो रखा गया है, जबकि भारत चावल 29 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगा. भारत चावल 6 फरवरी से बिकना शुरू हो गया है, जबकि भारत आटा पिछले साल नवम्बर से ही बिक रहा है.

वैसे तो भारत आटा केंद्रीय भंडार, NCCF और NAFED के स्टोर्स पर मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई थी. सरकार ने पिछले साल दिवाली से बिलकुल पहले आम लोगों को सस्ते आटे की सहूलियत दी थी. अब यदि आप भारत आटा ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो वह भी संभव है.

जियोमार्ट के इस लिंक (https://www.jiomart.com/p/groceries/baharat-atta-10kg-pp/607008444) पर भारत आटा को लिस्ट किया गया है. इसके 10 किलोग्राम पैक की कीमत 275 रुपये है. मतलब वही भाव है, जो सरकार ने तय किया है. उपबल्ध जानकारी के आधार पर यह आटा स्मार्ट बाजार के जरिये आपके घर पहुंचेगा. दिल्ली के अधिकतम पिन कोड पर इस आटे को 2 दिन के भीतर डिलीवर किया जा रहा है.

कैसे मिल रहा है इतना सस्ता
ऑनलाइन स्टोर ब्लिंकइट (Blinkit) पर आशीर्वाद नाम के ब्रांड का 10 किलोग्राम आटा 408 रुपये में मिल रहा है. मतलब यह 40 रुपये किलो से भी महंगा पड़ रहा है. ऐसे में भारत आटा, जोकि लोगों को 27.50 रुपये किलो मिलेगा और सरकार द्वारा क्वालिटी की गारंटी भी दी जा रही है तो सवाल उठता है कि इतना सस्ता कैसे? तो आपको बता दें कि फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने नैफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार को 2.5 लाख टन गेहूं केवल 21.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब मुहैया कराया था. सरकार द्वारा लोगों को सस्ती दर पर आटा देने की स्कीम के तहत तीनों एजेंसियों ने गेहूं से आटा बनाकर 27.50 रुपये प्रति किलो बेचना शुरू किया है.

सरकार ने 1 तीर से किये थे 2 शिकार
एक तरफ तो सरकार ने महंगाई पर लगाम कसने के लिए सस्ता आटा बाजार में उतारा और दूसरी तरफ इसी कदम से स्टोर करने वालों पर भी स्ट्राइक कर दी. ढाई लाख टन आटा बाजार में आने से गेहूं के स्टोरेज पर लगाम लगेगी और भाव बहुत ज्यादा ऊपर नहीं जा पाएंगे.
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |