
भंवरलाल जांगिड अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनें





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव सिद्ध धर्मशाला बीकानेर सम्पन्न हुए। जिसमें भंवरलाल जांगिड सर्व सम्मति से दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी के समक्ष केवल एक नामांकन प्राप्त हुआ, जिसके साथ ही निर्विरोध चुनाव की प्रकिया सम्पन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश बरड़वाने नव निर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान महेश राजोतिया, डूंगरमल जांगिड, अन्नू सुथार, सतपाल जांगिड, हेमन्त जांगिड, नवीन जांगिड, अरुण कुमार सुथार, कौशल्या सुथार, बसंती सुथार, मनीष नागल, शंकरलाल नागल, संजय शर्मा, फतेसिंह श्री डूंगरगढ़, सुलतान जांगिड, हेमन्त रोसावा, मुकेश कुमार सुथार,सोनू भूरटा श्योपत खाती सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जांगिड के निर्वाचन पर विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री ) रामगोपाल सुथार, उद्योगपति रामलाल आसदेव, अधिवक्ता निमेश सुथार, भाजपा मंडल महामंत्री महेश राजोतिया ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।


