
एक बार फिर चर्चा में आया भंवरी देवी हत्याकांड, हाईकोर्ट ने दिए आदेश





खुलासा न्यूज नेटवर्क। देश के सबसे चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में आया है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए भंवरी देवी के बच्चों को उसकी पेंशन और रिटायरमेंट समेत सरकारी सेवा से जुड़े सभी लाभ देने के आदेश दिए हैं। चिकित्सा विभाग को 1 सितंबर 2011 से लेकर अब तक रिटायरमेंट से जुड़े सभी लाभ ब्याज के साथ चार महीने में देने होंगे। इसके साथ ही ये आदेश भी दिया कि ये उसके पति अमरचंद का हिस्सा डिपार्टमेंट के पास रहेगा। बेल मिलने पर उसे यह हिस्सा मिलेगा। अमरचंद इसी हत्याकांड में अभी जोधपुर जेल में बंद है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |