
मंत्री पर भारी पड़े भांभू,तबादला हुआ निरस्त






बीकानेर। बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य का तबादल 10 सित. को तकनीकी शिक्षा विभाग ने बाड़मेर कर दिया था। बताया जा रहा था कि इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश भांभू ने मंत्री के जान पहचान वाले कर्मचारी को नोटिस दिया था जिसकी जानकारी मंत्रीजी को लगी तो मंत्री जी ने तुरंत बीकानेर से बाड़मेर तबादल करवा दिया लेकिन प्राचार्य महोदय भी अपनी पूरी ताकत बीकानेर आने में लगा दी और आज दिनांक को जयप्रकाश भांभू का तबादल निरस्त कर वापस बीकानेर लगाया गया है गौरतलब है 10 सित. को तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश भांभू का स्थानातरण बीकानेर से बाड़मेर किया तथा बाडमेर के कार्यवाहक प्राचार्य एस.के. बिश्नोई को बीकानेर लगाया था। लेकिन संयुक्त सचिव त.शि के मनीष गुप्ता ने 14 सित. को एक आदेश जारी कर तबादला निरस्त कर दिया है। अब जयप्रकाश भांभू बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ही रहेगें।


