अंग्रेजी स्कूलों में भामाशाह अपने कोटे से विद्यार्थियों का करवा सकेंगे एडमिशन, लेकिन यह रखी शर्त - Khulasa Online

अंग्रेजी स्कूलों में भामाशाह अपने कोटे से विद्यार्थियों का करवा सकेंगे एडमिशन, लेकिन यह रखी शर्त

बीकानेर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एडमिशन को लेकर सीटों से ज्यादा आवेदन आ रहे है। ऐसे में इन स्कूलों में भामाशाह को बढ़ावा देने व एडमिशन को लेकर रूझान भी ज्यादा देखा जा रहा है। इसी कारण पहली बार भामाशाहों का कोटा निर्धारित किया गया है। इन स्कूलों में दान करने वाले भामाशाहों भी अपने रिश्तेदारों, पहचान के लोगों का एडमिशन करवा सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी शर्ते रखी गई है। शासन उपसचिव ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। जिसमें अंग्रेजी स्कूलों में दान करने वाले भामाशाहों को कोटा देकर एडमिशन करवाने की छूट दी गई है। जिन महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों को भामाशाह द्वारा गोद लेकर 50 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्य करवा गए है या सम्पूर्ण विद्यालय भवन निर्मित कर 50 लाख रुपए से अधिक राशि का व्यय या दान किया है। ऐसे भामाशाहों की अभिशंषा पर संबंधित विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में अधिकतम दो विद्यार्थियों तथा सम्पूर्ण विद्यालय में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए कोटा भी निर्धारित किया गया है। यह कोटा उक्त विद्यालयों में संचालित कक्षाओं की निर्धारित सीटों के अतिरिक्त सीटों के लिए होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26