भामाशाह श्यामसुंदर सोनी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

भामाशाह श्यामसुंदर सोनी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर समाज सेवा को समर्पित भामाशाह श्यामसुन्दर सोनी का 1 अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हरीश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जे एल एन मार्ग जयपुर में भगवत सिंह मेहता सभागार में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्यस्तरीय सम्मान किया गया। सोनी का राज्यस्तरीय सम्मान हेतु नाम संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर द्वारा निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान को भिजवाए गए।
यह सम्मान श्यामसुन्दर सोनी को पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों के हितार्थ एयर कूलर भेंट करने तथा बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने में सहयोग हेतु प्रदान किया गया है। श्याम सुंदर सोनी को मिले इस राज्य स्तरीय सम्मान से न केवल उनका परिवार अपितु पूरा बीकानेर गौरांवित हुआ। श्याम सुंदर सोनी सदैव निश्वर्थ भाव से समाज सेवा , गरीब और जरूरतमंद की मदद हेतु तत्पर रहते है पूरे बीकानेर सर्व समाज को उनकी इस उपलब्धि पर नाज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |