Gold Silver

भामाशाह राठौड़ ने स्कूली स्टूडेंट्स को भेंट की नोट बुक

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,केला ,पूगल में भामाशाह प्रताप सिंह राठौड़ चलकोई ने विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित की। विद्यालय के अमजद भाटी ने बताया कि विद्यालय में 335 विद्यार्थियों को 1455 नोट बुक उपलब्ध करवाई। इस मौके पर प्राचार्य ममतापाल मनोज कुमार,प्रियंका सुथार,सीमा मीना, कामिया खत्री,चरण सिद्ध, दीनदयाल,सुरेश कुमार,रामकुमार बोहरा, कांता सुथार,रूपा राम,कालू राम एवम ग्राम सरपंच मोहिनी देवी, एसडीएमसी सदस्य लियाकत अली, गाजी खान तथा अन्य ग्रामीणजन ने भाग लिया।

Join Whatsapp 26