संकट की इस घड़ी में मददगार बना कुलरिया परिवार

संकट की इस घड़ी में मददगार बना कुलरिया परिवार

बीकानेर। राजस्थान के दानवीर भामाशाह भंवर नरसी पूनम कुलरिया हर समय मदद को तैयार रहते हैं इस महामारी में भी उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की मदद की जिस दिन ये महामारी फैली उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर नरसी पूनम कुलरिया जी ने 21 लाख रुपए मुख्यमंत्री फंड में दिए थे नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को 11 लाख रुपये चैक सौपा क्वलिसर गौशाला में 28 पिकअप चारा गौशाला को भेंट किया और अपने पैतृक गांव मूलवास नोखा में एक हजार से ज्यादा परिवार को 1 महीने का राशन दिया महाराष्ट्र से बीकानेर ट्रेन चलाने में भी रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा रेल मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र से बीकानेर तक श्रमिक ट्रेन चलाई इस महामारी में आमजन की सहायता करने के लिए सालमनाथ सेवा समिति के जुड़े अरिहंत बुच्चा ने भवर नरसी पूनम कुलरिया परिवार का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जताया
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |