[t4b-ticker]

भामाशाह जुगलकिशोर ने समर्पण निधि में दिए एक लाख रुपए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चुनावी खर्च के लिए शुरू की गई भाजपा की निधि समर्पण योजना में बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह जुगल किशोर तावणिया ने एक लाख रुपए दिये हैं। इसके लिए तावणिया ने बीकानेर जिला देहता के संयोजक विनोद गिरी गुसाईं को एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सह संयोजक रामप्रताप बलियारा रिड़ी भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp