गोवंश को महामारी से बचाने सरकारी वैक्सीन नही मिल रही भामाशाह आ रहे आगे

गोवंश को महामारी से बचाने सरकारी वैक्सीन नही मिल रही भामाशाह आ रहे आगे

बीकानेर। जिले के लुणकरनसर के हेमेरां समीपवर्ती गाँव राजेरां शेरेरां खारडा़ आदि में गौवंश में फैली महामारी लम्पी से बचाने के लिए सरकार की ओर से दवाई नही मिल रही पर गोवंश को बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह आगे आ रहे हैं ओबीसी मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़ ने आज शेरेरां व राजेरां में स्वस्थ आवारा 90 गोवंश का टीकाकरण करवाया ।इस अवसर जांगीड़ ने ग्रामीणों को इस संक्रमित महामारी की रोकथाम के लिये जन जागरूकता की आवश्यकता बताई ओर गो वंश को बचाने के लिए ओर भी दवाए उपलब्ध करवाने की बात कही गाँवों में स्वस्थ आवारा पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये शुरू किये गये टीकाकरण अभियान में कोजुराम सारस्वत अरविंद चारण दिनेश सारस्वत अशोक मारू राजेरां सरपंच महेन्द्र गोदारा पशु चिकित्सक शेरसिंह गावडिय़ा मांगीलाल सागरमल सारस्वत केदार सारस्वत ईमरताराम दिपक गोदारा शिव सियाग संदीप सारस्वत किशोरदास भागीरथ गोदारा गणपत गोदारा हरीभगवान विनोद गोदारा विजयपाल गोदारा मांगीलाल गोदारा डुंगरराम गोदारा हरीराम गोदारा आदि ने टीकाकरण व फिटकरी के पानी से सेक किया

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |