Gold Silver

संकट की घड़ी में आगे आ रहे भामाशाह : माहेश्वरी भवन ट्रस्ट ने दिए 51 हजार रुपए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देश संकट के दौर से गुजर रहा है। इस विपदा में भामाशाह आगे आ रहे है। आज माहेश्वरी भवन ट्रस्ट ने आपदा से राहत हेतु ईक्यावन हजार रूपए जिला कलेक्टर को चैक के माध्यम से सुपुर्द किये। माहेष्वरी समाज के रघुवीर झंवर ने बताया कि समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात करके उपरोक्त राशि को कोविड19 से लडऩे व रोकथाम हेतु सुपुर्द किया गया। प्रतिनिधि मंडल में गोपीकिशन पेड़ीवाल, द्वारकाप्रसाद पच्चिसिया, सुषील राठी, सुनील राठी व अमित राठी शामिल थे।

Join Whatsapp 26