
पंचायत क्षेत्रों से भामाशाह आएं आगे,एसडीएम ने की अपील






बीकानेर। लोक डाउन के चलते सभी बाजार बंद है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन जरूरतमंद लोगों के लिए अब भामाशाह को आगे आने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। शहरी क्षेत्र में तो प्रशासन की पहल पर अनेक भामाशाह आगे आए और जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट, राशन सामग्री व मास का वितरण कर रहे है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भामाशाहों का इंतजार है। उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल ने जिले के ग्राम पंचायतों में भामाशाहों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में ग्रामीण क्षेत्र के भामाशाह भी बढ़-चढ़कर आगे आएं और इस संकट की घड़ी में असहाय,गरीब व जरूरतमंदों की मदद करें। केजरीवाल ने खुलासा न्यूज पोर्टल के जरिये ऐसे भामाशाहों को अपना नाम व मोबाइल नंबर भी देने को कहा है। अगर ग्रामीण क्षेत्र के कोई भामशाह इस संकट में मददगार बनना चाहता है तो वे खुलासा के नंबरों पर अपनी पूरी डिटेल भेज सकते है।


