[t4b-ticker]

भामाशाह भूपसिंह भाटी बने कोरोना में संकटमोचन

बीकानेर(अमित कुमार भोजक)। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में समाजसेवी विभिन्न प्रकल्पों के तहत अपना योगदान कर रहे है कुछ शारीरिक रूप से एवं कुछ आर्थिक रूप से। इसी योगदान के क्रम में कोलायत के हाडला ग्राम के समाजसेवी भूप सिंह भाटी ने उपखंड अधिकारी कोलायत को एक लाख रुपए का चेक सौंपकर अपने भामाशाह होने के सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया है। भूपसिंह भाटी जो कि पूर्व मंत्री जननेता देवी सिंह भाटी टीम के सक्रिय सदस्य हैं जो गत विधानसभा चुनावों में कोलायत कस्बे सहित आसपास के गांवों में सबसे ज्यादा सक्रिय थे।

Join Whatsapp