भजनलाल सरकार लेगी 21 हजार करोड़ रुपए का लोन, बिजली, सड़क, पानी, मेट्रो के प्रोजेक्ट में होगा उपयोग

भजनलाल सरकार लेगी 21 हजार करोड़ रुपए का लोन, बिजली, सड़क, पानी, मेट्रो के प्रोजेक्ट में होगा उपयोग

भजनलाल सरकार लेगी 21 हजार करोड़ रुपए का लोन, बिजली, सड़क, पानी, मेट्रो के प्रोजेक्ट में होगा उपयोग

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में अब बिजली, सड़क, पानी और मेट्रो जैसे बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलने वाली है। इसके लिए भजनलाल शर्मा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 21 हजार करोड़ रुपए का लोन लेने का फैसला किया है। इसको लेकर आज सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ एमओयू साइन किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा –
“विकसित भारत-2047” के संकल्प के साथ हमारा लक्ष्य है विकसित राजस्थान बनाना। पहले बजट से ही हमने लॉन्गटर्म स्कीम पर काम शुरू किया है, जिसमें बुनियादी ढांचे का विकास प्राथमिकता है।”

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, अक्षय ऊर्जा, जयपुर मेट्रो विस्तार जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इन प्रोजेक्ट्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ही यह एमओयू किया गया है।

5 सालों में मिलेगा 21 हजार करोड़ का लोन
इस समझौते के तहत पंजाब नेशनल बैंक अगले 5 सालों तक राज्य सरकार की ऊर्जा, सड़क, पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 21 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध करवाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एमओयू से PNB राजस्थान के विकास में साझेदार बनेगा।

इस मौके पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त वैभव गालरिया और PNB के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |