
10 अगस्त को होगा भैरुनाथ का विशेष श्रृंगार, छप्पन भोग, महाआरती और भंडारे का आयोजन, पोस्टर विमोचन हुआ





खुलासा न्यूज, बीकानेर। हर साल की भांति इस साल भी बीजीसी यंग स्टार क्लब की ओर से नत्थूसर गेट के बाहर भैरव कुटिया के पीछे सियाणा पार्क स्थित बाबा सियाणा भैरुनाथ के विशेष श्रृंगार छप्पन भोग महाआरती और भंडारे का आयोजन हरियाली महोत्सव के आयोजन 10 अगस्त शनिवार को किया जाएगा। 10 अगस्त को सुबह से ही बाबा भैरवनाथ के विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। भैरुनाथ के पाठ रमकाचमका के साथ पाठ का आयोजन किया जाएगा। बाबा भैरुनाथ के पंचामृत तेला अभिषेक किया जाएगा। वहीं बाबा भैरुनाथ के विशेष श्रृंगार108 दीपों से महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व मंदिर में रंग-रोगन, लाइट-डेकोरेशन, टेंट व्यवस्था की जाएगी। आज बीजी यंग स्टार क्लब द्वारा हरियाली महोत्सव बैनर का विमोचन किया। जिसमें बीजीसी यंगस्टर क्लब के सभी सदस्य व बाबा भैरुनाथ के भक्त मौजूद रहे। सियाणा पार्क स्थित भैरुजी मंदिर में जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सानिध्य में हुआ।
कार्यक्रम में मदन छंगाणी श्याम सुंदर छंगाणी (शेर महाराज ) भगवान दास ओझा सत्य नारायण बोहरा किशन ओझा ललित छंगाणी दुर्गा दास छंगाणी पार्षद गिरीराज जोशी पार्षद मगनेश्वर ओझा विजय कुमार ओझा शेखर छंगाणी शिव छंगाणी समस्त सदस्यगण बीजीसी यंग स्टार सहित बाबा भैरुनाथ के भक्त उपस्थित रहे। संस्था द्वारा शहर वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाबा भैरुनाथ के दर्शन करने पधारे।


