प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से भैरवनाथ की पैदल यात्रा

प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से भैरवनाथ की पैदल यात्रा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से नागौर जिले में स्थित निम्बी जोधा भैरव मंदिर के लिये बीकानेर से श्रद्वालुओं का एक दल पैदल रवाना हुआ। पंडित ओम बोहरा निम्बीजोधा की अगुवाई में भैरवनाथ के दर्शनार्थ पदयात्रा में भंवर स्वामी, विजय कुमार बोहरा, ऋषिकेश बोहरा, पंकज बोहरा,गुंजन पुरोहित,कृष्णा कान्हा धनराज शामिल है। यह दल निम्बीजोधा तहसील लाडनूं जिला नागौर 31 अक्टूबर शनिवार शरद पूर्णिमा को सुबह निम्बीजोधा पहुंचेगा । पंडित ओमप्रकाश बोहरा ने बताया कि निम्बीजोधा पहुंचने के बाद मोतीलाल वोरा के स्वस्थ होने तथा प्रदेशवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिये भैरवनाथ का अभिषेक किया जाएगा। साथ ही मंगलकामना के साथ शरदपूर्णिमा को बाबा का विशेष श्रृंगार, विशेष प्रसाद,खीर का भोग व महाआरती की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |