भैरव मंदिर जा रहे थे रास्ते में हो गया हादसा






श्रीडूंगरगढ़ । लखासर भैरव के दर्शन के लिए जाते हुए कस्बे के दो युवक लखासर टोल के पास बाइक पलटने से घायल हो गए। कालू बास निवासी आनंद माली (18) पुत्र अशोक माली और सोनू (20) पुत्र प्रेमचंद तावणिया बाइक पर लखासर भैरव दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में गाय को बचाने के लिए बाइक ब्रेक लगाए और स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक फिसल गई। टोल कर्मियों ने बताया कि धमाका इतनी जोर से था कि वे तुरंत एंबुलेंस लेकर ही मौके पर पहुंचे व घायल युवकों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया।


