[t4b-ticker]

बीकानेर: भैरवाष्टमी की धूम, केसरदेसर चौक में हुआ भव्य आयोजन…

बीकानेर: भैरवाष्टमी की धूम, केसरदेसर चौक में हुआ भव्य आयोजन…

खुलासा न्यूज़। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरानी गिन्नाणी के केसर देसर मोहल्ला में युवा मोहल्ला विकास समिति एवं लाडला भैरूनाथ ग्रुप द्वारा भैरवाष्टमी के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के माहौल से गूंजते केसर देसर चौक में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चली।

मंदिर पुजारी श्री नारायण जी पुरोहित एवं दाऊलाल जी किराडू के सानिध्य में सुबह भैरव पाठ एवं अभिषेक के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। शाम को भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार, महाआरती और 56 भोग का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया।

भैरवाष्टमी की रात्रि को श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहा “श्याम दीवाना ग्रुप” का जागरण कार्यक्रम, जिसमें भक्तिमय गीतों और झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम शाम 7 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्ला वासियों एवं भक्तों ने भाग लिया और भैरव भक्ति में लीन होकर आनंद लिया।

इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल रहा। भैरवाष्टमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक एकता और भक्ति की भावना का संदेश भी देता नजर आया।

Join Whatsapp